माता-पिता मुझे वोट नहीं देते हैं तो खाना मत खाओ! शिंदे गुट के MLA की स्कूली बच्चों को ये कैसी सलाह……

कलामनुरी निर्वाचन क्षेत्र से मनमौजी शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संतोष बांगर (Santosh Bangar) ने अक्टूबर 2024 के आसपास होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए समय पूर्व अभियान के दौरान एक बार फिर सत्तारूढ़ महायुति सरकार को शर्मसार किया है. खुद बीच में ही स्कूल की पढ़ाई छोड़ देने वाले संतोष बांगर (43) ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लख गांव में एक प्राथमिक विद्यालय के 10 साल से कम उम्र के लगभग 50 छात्रों की एक बैठक को संबोधित किया.

Continues below advertisement

संतोष बांगर ने स्कूली बच्चों के सामने एक अजीब भाषण दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर उनके माता-पिता अगले चुनाव में उन्हें (बांगर को) वोट नहीं देते हैं तो वे दो दिन तक खाना न खाएं. बांगर को बच्चों से लगभग कठोर स्वर में कहते सुना गया, “यदि आपके माता-पिता आपसे पूछते हैं कि आप खाना क्यों नहीं खा रहे हैं, तो उन्हें बताएं कि भूख अनशन तोड़ने से पहले उन्हें ‘संतोष बांगर’ के लिए वोट करना होगा.”

MVA नेताओं ने की बांगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग
विधायक ने छोटे-छोटे संकोची बच्चों से ऊंचे समवेत स्वर में कम से कम तीन बार अपना नाम ‘संतोष बांगर’ बुलवाया, यहां तक कि आसपास खड़े उनके समर्थकों और कुछ स्कूल शिक्षकों को अपनी हंसी रोकनी पड़ी. बांगर की बेशर्म हरकतों पर तुरंत ही विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने वोट हासिल करने के लिए छोटे बच्चों का ‘शोषण’ करने के लिए बांगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Share
Now