आखिर फिर पलट गए नीतीश! राज्यपाल को सौप इस्तीफा बीजेपी ने दिया समर्थन फिर से CM बनेंगे…..

बिहार में जारी राजनीतिक अनिश्नितता के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंपा। राज्यपाल ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार राजभवन से निकल चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से शाम तक नयी सरकार के गठन की संभावना है। वहीं नीतीश कुमार अब नौंवी बार सीएम बनने जा रहे हैं। नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर बधाई दी हैं।

नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया है। हमने महागठबंधन की सरकार को समाप्त किया। महागठबंधन की स्थिति ठीक नहीं थी, काम नहीं होने से तकलीफ हुई। राजद के साथ काम करना मुश्किल था। नीतीश ने कहा कि हमने पार्टी की बात को सुना फिर इस्तीफा दिया, अब नए गठबंधन में जा रहा हूं।

Share
Now