जयपुर में बैंक लूटने की बड़ी साजिश नाकाम.. बदमाशों ने खोद डाली 100 मीटर सुरंग- एसे हुआ खुलासा….

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर में समय रहते बड़ी वारदात होने से टल गई. मामला है जयपुर के विद्याधर नगर का, जहां पर एक दुकान से बैंक तक सुरंग खोद गई थी.

इस मामले में विद्याधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि एक दुकान के बेसमेंट से सुरंग खोदी गई थी. दुकान से 400 मीटर दूर एक बैंक के पास तक सुरंग खोदी गई थी. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

थाना अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने बड़े शातिराना तरीके से सुरंग खोदने का काम किया. बदमाशों ने मिट्टी के कट्टे भरकर दुकान के अंदर और छत पर रख दिए थे. मंगलवार सुबह व्यापारी आलू का ट्रक लेकर आया था और ट्रक सुरंग में धंस गया. ट्रक धंसने के बाद सुरंग का भंडाफोड़ हो गया. सुरंग दुकान से बैंक और ज्वैलरी शॉप की तरफ जा रही थी.

सूचना पर विद्याधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. मौके पर डकैती के लिए बनाया गया प्लान का नक्शा और कुछ पर्चियां बरामद हुई हैं. बदमाशों ने सुरंग के अंदर एलईडी बल्ब लगा रखा था. बदमाश अंदर ही अंदर सुरंग खोदते रहे और बाहर किसी को भनक तक नहीं लगी, लेकिन पुलिस की सजगता के चलते वारदात असफल हो गई. स्थानीय व्यापारियों की मानें तो बदमाश रात के समय सुरंग खोदने का काम करते थे,

ताकि किसी को शक ना हो सके. रात को लाइट जलती देखकर जब आसपास के लोग पूछते थे, तो बदमाश बोलते थे कि खाद बनाने का काम कर रहे हैं. दुकान मालिक ने 6 महीने पहले 11000 रुपए महीने के हिसाब से दुकान किराए पर दी थी. बदमाशों ने मनोज के नाम से जो आईडी दी थी, वह फर्जी निकली.

Share
Now