ग्लोकल विश्वविद्यालय में सफाई अभियान अयोजित ,कर्मचारी सहित छात्र छात्राएं ने…..

ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर. डॉ. पी .के भारती के दिशानिर्देशन में, 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा सम्बन्धी प्रस्तावित आयोजन के दृष्टिगत, ग्लोकल विश्वविद्यालय परिसर में सफाई अभियान सहित अन्य तैयारियां की जा रही हैं।

इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती ने कहा कि ग्लोकल विश्वविद्यालय ने प्लास्टिक एवं गंदगी की सफाई के माध्यम से परिसर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का संकल्प लिया है और विश्वविद्यालय के सभी कार्यालयों में 14 से 21 जनवरी के बीच विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस सफाई अभियान के द्वारा ग्लोकल विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्व के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के समर्पित संकल्प को भी पूरा कर रहा है।
इस अवसर पर ग्लोकल विश्वविद्यालय के परिसर निदेशक प्रोफेसर डॉ. एस. पी. पाण्डे ने बताया कि दिनांक 22 जनवरी से 26 जनवरी तक विश्वविद्यालय परिसर में विशेष प्रकाश की भी व्यवस्था की गई है और विश्वविद्यालय को सजाया गया है एवं
ग्लोकल विश्वविद्यालय द्वारा 22 जनवरी, 2024, को सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया है।
उच्च शिक्षा अनुभाग और आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के दिशानिर्देश के आलोक में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में उपरोक्त गणमान्य के साथ-साथ प्रतिकुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. मिश्रा, डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार
सहित सभी विभागो के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण व गैर शिक्षण कर्मचारी सहित छात्र छात्राएं ने पूरे उत्साह से सफाई आभियान में भाग लिया।

Share
Now