Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

थाना परिसर में लगा आर-ओ प्लांट


नावकोठी/बेगूसराय/ पुलिस मुख्यालय पटना के द्वारा नावकोठी थाना में आर ओ प्लांट कमर्शियल लगाया गया है।आर ओ प्लांट लगने के बाद शुद्ध पानी प्राप्त हो रहा है।वहीं गर्मियों में शीतल भी रहेगा।विदित हो कि थाना परिसर में शुद्ध पानी की कमी थी।सभी स्टाफ बाहर से पानी मंगवाकर पीने पर मजबूर थे।वहीं थाना में आने वाले बाहरी लोगों को भी पानी पीने में सुविधा होगी।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि थाना परिसर में लगा आर ओ का पानी शुद्ध है और गर्मी के मौसम में शीतल भी रहेगा।आर- ओ पानी प्लांट लग जाने से थाना स्टाफ सहित आने वाले मुसाफिरों को भी काफी लाभ होगा।

रिपोर्ट – चंद्रकिशोर पासवान

Share
Now