रायपुर : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आगामी 12/13 फ़रवरी 2024 को नागपुर में एक दिवसीय गांधी दर्शन – विश्व शांति सत्याग्रह नशामुक्त सम्मेलन तथा महात्मा गांधी समाज सेवा अलंकरण समारोह आयोजन किया जाना सुनिश्चित है।
उक्त आयोजन को सफल बनाने आज 31 दिसंबर 2023 को रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य इकाई का विशेष बैठक सुनिश्चित किया गया है।
सम्मेलन को सफल बनाने हेतु महाराष्ट्र शासन के महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस जी को संगठन के शिष्टमंडल द्वारा प्रत्यक्ष भेंट कर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस जी से उनके निजी निवास रायपुर छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार के नेतृत्व में शिष्टमंडल के रूप में मुलाकात कर अपने संगठन की आयोजन की जानकारी दिया गया।
इस महत्वपूर्ण शिष्टमंडल में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी गिरीराज, अंतरराष्ट्रीय सहसंयोजक नरेंद्र राठौड़, छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के रचनात्मक प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज ठाकरे, छत्तीसगढ़ राज्य महिला प्रकोष्ठ संयोजिका डॉ जया द्विवेदी, रायपुर महानगर संयोजक बसंत जैन, दुर्ग जिला संयोजक किशोर कनोजिया तथा अन्य प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित थे। महामहिम श्री रमेश बैस जी ने विश्व शांति सम्मेलन में पहुंचने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच ने विश्व शांति सम्मेलन के लिए राज्यपाल को किया आमंत्रित…..
