MP में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन, CM बनते ही मोहन यादव का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले बड़े फैसले में मोहन यादव ने बुधवार को धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। उन्होंने खुले में मांस की बिक्री पर भी रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

इससे पहले दिन में उज्जैन दक्षिण से भाजपा विधायक मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 58 वर्षीय नेता को राज्य की राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने पद की शपथ दिलाई। शपथ के बाद ही वे बाबा महाकला के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे।

Share
Now