डाक सेवकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कामकाज ठप

रिपोर्ट:- चंद्रकिशोर पासवान
बखरी ,बेगुसराय :अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार से उप डाकघर बखरी के अंतर्गत सभी शाखा डाकघरों के ग्रामीण डाक सेवकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से कामकाज ठप पड़ गया है. जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के द्वारा गठित टीम कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट की सिफारिशों को अब तक केंद्र सरकार के द्वारा नहीं लागू किए जाने एवं इसके चलते हो रहे ग्रामीण डाक सेवकों की कठिनाइयों को ले संघ के द्वारा बराबर केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत कर हल निकाले जाने की कोशिश की गई लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाने पर केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई है. इस संबंध में ग्रामीण डाक सेवक संघ के नेताओं ने बताया कि सरकार के द्वारा जीडीएस कमेटी की सभी सकारात्मक सिफारिशों को जल्द लागू किया जाए, सभी रिक्त पदों पर अतिशीघ्र भर्ती किया जाए, आउट सोर्सिग बंदी कर ससमय एनपीएस परीक्षा आरंभ किया जाए ,एनपीएस सिस्टम बंद हो एवं बिना सब्सिच्यूट का किसी भी प्रकार का ट्रेनिंग बंद कर सरकार हम ग्रामीण डाक सेवकों को सभी सुविधा मुहैया जब तक नहीं कराती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. डाक कर्मियों ने यह भी बताया के अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के द्वारा भारतीय डाक विभाग के सबसे निचले पायदान पर खड़े ग्रामीण डाक सेवकों ,डाकिया एवं एमटीएस कर्मियों के साथ सरकार का हमेशा से सौतेला व्यवहार रहा है जिसको देखते हुए संघ के केंद्रीय नेतृत्व ने आह्वान पर देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है। मौके पर शाखा डाकपाल बगरस चंद्रशेखर प्रसाद कुशवाहा, शाखा डाकपाल बिंदेश्वरी यादव ,सहायक शाखा डाकपाल रंजीत पाठक, रामानंद सिंह ,उपेंद्र महतो ,कृष्णा मोहन चौधरी ,गोपाल चौधरी, रमेश कुमार सिंह ,अरविंद कुमार सिंह समेत कई अन्य ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे।

Share
Now