पिता की प्रताड़ना से तंग आकर बच्चों ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार।

उत्तराखंड: उधम सिंह नगर किच्छा वार्ड नंबर 7 के निवासी अतीक अहमद के 5 बच्चों ने अपने पिता के खिलाफ प्रताड़ना, अत्याचार एवं घर से बेदखल कर देने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। बच्चों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर कार्यालय मैं एक शिकायत पत्र भी सौंपा है। जिस पत्र में उन्होंने बताया कि वह किच्छा वार्ड नंबर 7 छोटी मस्जिद कब्रिस्तान रोड के निवासी हैं। पत्र में बच्चों ने यह भी बताया की हाल ही में उनकी मां का इंतकाल होने के बाद से ही बच्चे अपने पिता के साथ रह रहे है। लेकिन उनके पिता का किसी विधवा औरत के साथ संबंध है।

बच्चों

बच्चों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उनके पिता गैर महिला से रात भर अश्लील बातें करते हैं तथा अक्सर उस महिला के घर भी जाते हैं। जिससे घर का माहौल खराब हो रहा है इस तरह अपने पिता का विरोध करने पर वहां उन्हें मारते पीटते और अत्याचार करते हैं। गेर महिला के प्रभाव में आकर पिता उन पर झूठे आरोप लगाते हुए उनसे संबंध विच्छेद करने का नोटरी शपथ पत्र तैयार कर लिया है तथा हमें अपने एकमात्र एक कमरे के मकान से बेदखल करने को तैयार है। शिकायतकर्ता बच्चों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर हमारे पिता गैर महिला से शादी कर हमें घर से बेदखल कर देते हैं तो हम आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे।

इसी तरह बच्चों ने उत्पीड़न और अत्याचार से बचाव के लिए एसएसपी से सुरक्षा की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र लिखकर उस पर गौर फरमाने की दुहाई मांगी है अपना एकमात्र सहारा उनके घर पर रहने की गुजारिश कर सुरक्षा की मांग की है।
Share
Now