भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला रविवार (10 दिसंबर) को डरबन में खेला जाना था. मगर उससे पहले डरबन में बारिश शुरू हो गई, जो फिर रुकी ही नहीं. इस कारण यह मुकाबला बगैर टॉस के ही रद्द कर दिया गयाबता दें कि इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू 5 मैचों की टी20 .सीरीज में भी कप्तानी संभाली थी. इस सीरीज में भारतीय टीम को 4-1 से दमदार जीत भी दिलाई थी
बारिश बनी विलेन… बगैर टॉस के ही रद्द हुआ भारत-साउथ अफ्रीका का पहला मैच
