फिल्मी दुनिया के गुंडे ने असली दुनिया में दिखाई गुंडई बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां ! एक की मौत कई गंभीर……

बॉलीवुड का विलेन असल किरदार में भी खलनायक बन बैठा। दरअसल पड़ोसी परिवार पर गोलियां बरसाकर एक युवक की हत्या करने वाले भूपेंद्र ने रुपहले पर्दे पर विलेन का किरदार भी निभाया है। जोकि सिर्फ एक परिवार के लिए ही खलनायक साबित नहीं हुआ बल्कि अन्य गांव वालों को भी धमकी देता था। गोली मारन दूंगा…यह कहना उसकी आदत में शुमार था। ये आरोप ग्रामीणों ने लगाए हैं।

बिजनौर में बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव कुआंखेड़ा के रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने तमिल और हिन्दी फिल्मों में काम किया है। वह टीवी कलाकार भी रहा है। उसने अपनी फेसबुक आईडी पर हिंदी, तमिल, तेलगु फिल्मों में काम करने का जिक्र अपने इंट्रो में किया है। भूपेंद्र का गांव में करीब सौ एकड़ का कृषि फार्म है।

बताया गया कि इसी कृषि फार्म की मेढ़ को लेकर पड़ोसी किसान से उसका विवाद हुआ। विवाद में आरोपी भूपेंद्र ने किसान के पूरे परिवार पर गोलियां बरसा दीं। जिसमें किसान गुरदीप के एक बेटे गोविंद उर्फ गोविंदा (23) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गुरदीप (60) और अमरीक उर्फ बूटा (25) पुत्र गुरदीप गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में गुरदीप की पत्नी वीरोबाई भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

Share
Now