राजधानी जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद

एक्सप्रेस न्यूज़ भारत जयपुर। (बाबू अंसारी)

जयपुर मालवी नगर में एक बदमाश ने 2 बच्चों और उनकी मां की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात के बाद बदमाश मौके से भाग निकला।

घटना मालवीय नगर थाना इलाके में झालाना स्थित खटीकों के मोहल्ले की है। जानकारी के अनुसार, बदमाश ने घर में घुसकर उत्तराखंड के परिवार की निर्मम हत्या कर दी। मृतकों की पहचान सुमन (28) और उसके बेटों दिव्यांश (5) और अभियंश (2) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घर के अंदर अज्ञातयुवक घुसा और धारदार हथियार से तोनों की हत्या कर दी और फरार हो गया।

बदमाश की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। अभी तक पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस टीम सुमन के पति लक्ष्मण के साथ ही कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

उधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर मालवीय नगर थाने की सीआई पूनम चौधरी मौके पर पहुंचीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया।

Share
Now