किसान मजदूरों का बड़ा आंदोलन फिर से शुरू!तीन दिन तक लगातार जारी रहेगा महा पड़ाव भारी भीड़ जुटने….

प्रदेश के किसानों एवं मजदूरों ने रविवार से तीन दिन के लिए राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में महापड़ाव डाल दिया है। पहले ही दिन प्रदेशभर से आए किसानों ने अपनी ताकत का एहसास कराया। केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। किसान गन्ना मूल्य बढ़ाने, भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने सहित 25 सूत्री मांगों को लेकर महापड़ाव पर हैं। सरकार को संबोधित मांगों से संबंधित ज्ञापन 28 को सौंपेंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा व केंद्रीय श्रम संगठनों औद्योगिक फेडरेशनों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महापड़ाव को लेकर राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में सुबह 10 बजे से ही किसानों- मजदूरों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। विभिन्न जिलों से हाथ में लाल और हरा झंडा लिए किसान सरकार विरोधी नारा बुलंद करते हुए पांडाल में पहुंचे। कुछ के हाथों में खाद, बीज सस्ती करो, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करो जैसे नारे लिखी तल्खियां थीं। यहां जुटे किसानों का शरीर जर्जर तो हक के लिए हौंसला बुलंद दिखा। यही वजह है कि सर्दी होने के बाद भी सैकड़ों किसान रात में भी ईको गार्डन में डटे हैं। वे 28 तक यहीं रहेंगे।

Share
Now