मैं इस्तीफा जूते की नोक पर रख कर चलता हूं केजरीवाल….. मुझे कुर्सी का लालच नहीं है…….

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए BJP पर जमकर निशाना साधा। कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के दिल्ली के सभी विधायक, पार्षद, पार्टी के सांसद और कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल से विनती करते हुए कहा कि वो किसी भी सूरत में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा न दें। इस आयोजन की जानकारी देते हुए दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा, सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं की विनती स्वीकार करते हुए कहा कि हम जनमत संग्रह कराएंगे और फिर दिल्ली की जनता जो कहेगी वहीं करेंगे।

आयोजन के संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे सत्ता का कोई लालच नहीं, 49 दिन के अंदर इस्तीफा दिया था। इस्तीफा मैं जूते की नोक पर रखकर चलता हूं. मैंने अपने इस्तीफे की चर्चा अपने नेताओ से की है।

इस दौरान केजरीवाल ने ये भी कहा, ‘मुझे जेल भेजने का प्लान बनाया गया है। हम लोग जेल जाने से नहीं डरते हैं. मैं एक बार 15 दिन जेल में रहकर आया हूं. अंदर ठीक-ठाक इंतजाम होता है, इसलिए जेल जाने से आप भी नहीं डरिए। मनीष सिसोदिया 9 महीने जेल रह सकते है।

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि हम सभी विधायक पार्षद और कार्यकर्ता जनता के बीच में जाएंगे । जनता के सामने अपनी बात को रखेंगे और जनमत संग्रह 15 दिनों में कराकर मुख्यमंत्री को बताएंगे कि दिल्ली की जनता क्या चाहती है।

Share
Now