श्याम लाल घर पर रहकर खेती करते थे। बेटे रमेश पाल ने बताया कि मंगलवार को उनके पिता खाना खाने के बाद लेटने चले गए। बिस्तर पर बैठकर वह बीड़ी पी रहे थे। उससे निकली चिंगारी बिस्तर पर गिर गई। थोड़ी ही देर में पूरे बिस्तर में आग पकड़ ली, जब तक घर के लोगों को पता चलता वह झुलस गए थे।
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गौसपुर कटौला गांव के श्याम लाल (85) की आग से झुलसने से बुधवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। यह खबर सुनते ही बेटी को हार्टअटैक आ गया और उसकी भी मौत हो गई। बेटी व पिता की मौत से परिवार सदमे में है।
श्याम लाल घर पर रहकर खेती करते थे। बेटे रमेश पाल ने बताया कि मंगलवार को उनके पिता खाना खाने के बाद लेटने चले गए। बिस्तर पर बैठकर वह बीड़ी पी रहे थे। उससे निकली चिंगारी बिस्तर पर गिर गई। थोड़ी ही देर में पूरे बिस्तर में आग पकड़ ली, जब तक घर के लोगों को पता चलता वह झुलस गए थे। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बुधवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
श्याम लाल के चार बेटों व पांच बेटियों में दूसरे नंबर की बेटी चुन्नी पाल (55) की शादी एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के दामूपुर गांव के रहने वाले सुभाष पाल के साथ हुई थी। बुधवार रात जैसे ही बेटी को पिता की मौत की सूचना मिली, उसको हार्टअटैक आ गया। परिजन आनन फानन में चुन्नी पाल को नजदीक के निजी अस्पताल ले गए जहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। बृहस्पतिवार को ही पिता-बेटी का अंतिम संस्कार किया गया।