UP: कोर्ट ने लगाई यूपी पुलिस को लताड़! बोले भगोड़े अमरमणि शिकंजा करे नही तो …………

आपको बता दें यूपी के पूर्व मंत्री और बाहुबली अमरमणि त्रिपाठी पर कोर्ट सख्त हो गया है।इस बार कोर्ट ने पुलिस को भी जमकर लताड़ लगाई है. कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अमरमणि को हर हाल में कोर्ट में पेश किया जाए।

लेकिन पुलिस है कि उन्हें खोज ही नहीं पा रही है। दरअसल, मामला 22 साल पुराने अपहरणकांड से जुड़ा है. इसमें अमरमणि मुख्य आरोपी हैं. इस केस की सुनवाई बस्ती की MP-MLA कोर्ट में चल रही है। लेकिन बार-बार बुलाने पर भी अमरमणि कोर्ट में पेश नहीं हो रहे।

दरअसल, तारीख दर तारीख अमरमणि त्रिपाठी कोर्ट में पेशी से गैरहाजिर रहे हैं. जिस पर 16 अक्टूबर को एमपी-एमएलए कोर्ट के जज ने कड़ा रूख अपनाते हुए बस्ती एसपी को आदेश दिया कि वह हर हाल में अमरमणि को कोर्ट में पेश करें. लेकिन बस्ती पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करने में असफल साबित हुई।

जिसके बाद कोर्ट ने एसपी को फटकार लगाते हुए कहा कि पुलिस गरीब अपराधियों को पकड़ने में पूरी तत्परता से लग जाती है, उनके खिलाफ पैरवी भी बड़ी तत्परता पूर्वक करती है लेकिन जैसे ही किसी प्रभावशाली दुर्दांत अपराधी को पकड़ने की बात आती है तो उसके कदम डगमगा जाते है।

इस पर कोर्ट ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि 2 दिसंबर (सुनवाई की अगली तारीख) को आरोपी पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कोतवाल से भी 2 दिसंबर को कोर्ट ने जवाब मांगा है।

जानकारी के लिए बता दें कि जिस केस में अमरमणि को वारंट जारी हुआ है वो केस 2001 का है. उस वक्त बस्ती कोतवाली क्षेत्र में बिजनेसमैन धर्मराज गुप्ता के बेटे का अपहरण कर लिया गया था. बाद में व्यापारी के बेटे को तत्कालीन विधायक अमरमणि के लखनऊ स्थित घर से बरामद किया गया था।

इस मामले में अमरमणि समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग आरोपी बनाए गए थे।

Share
Now