अलविदा सहारा श्री : सहारा श्री का अंतिम संस्कार, पोते हिमांक राय ने दी मुखाग्नि , शामिल हुई बड़ी हस्तिया…

सहाराश्री सुब्रत राय का लखनऊ के भैंसाकुंड में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनके पोते हिमांक ने उन्हें मुखाग्नि दी। इसके पहले अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में आम लोग व वीआईपी शामिल हुए।

सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत राय की अंतिम यात्रा सहारा शहर से निकली तो बड़ी संख्या में राजनेता, फिल्मी हस्तियां और आम लोग मौजूद रहे। उनके पार्थिव शहर को भैंसाकुंड लाया गया जहां उनके पोते हिमांक ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राज बब्बर, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी सहित फिल्म जगत की हस्तियां भी मौजूद रहे। इसके पहले सहारा शहर में अंतिम दर्शन के वीआईपी व सहारा कर्मचारियों का जमावड़ा लगा रहा।

Share
Now