मैकशी की हद: 1000 करोड़ की शराब सिर्फ दीपावली पर पी गए प्रदेशवासी! इस शहर में 50करोड़ की 1 दिन में….

होली के बाद दीपावाली पर भी प्रदेश में शराब की बिक्री ने रिकॉर्ड कायम किया है। इस बार प्रदेश में लोगों ने करीब एक हजार करोड़ रुपये की शराब खरीदी, जिससे शराब कंपनियों के साथ रिटेलर्स की भी जमकर आमदनी हुई। केवल राजधानी में ही करीब 50 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री हुई है। यूपी लिकर सेलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह के मुताबिक राजधानी में 26 करोड़ की अंग्रेजी शराब, 16 करोड़ की देसी शराब और आठ करोड़ रुपये की बीयर की बिक्री हुई है।

एसोसिएशन के मुताबिक त्योहारों पर शराब और बीयर की बिक्री रोजमर्रा के मुकाबले करीब दोगुना अधिक होती है। इस बार भी दिवाली पर शराब की बिक्री बीते सालों के मुकाबले अधिक हुई है। तमाम शराब कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए लुभावने गिफ्ट देकर ग्राहकों को आकर्षित किया

Share
Now