तेलंगाना : बीआरएस विधायक पर हमला , दूसरी पार्टी के लोगो ने पैसे बांटने का लगाया था आरोप …

तेलंगाना में बीआरएस विधायक पर चुनाव प्रचार के दौरान हमले की खबर है। इस हमले में विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, बीआरएस विधायक गुवाला बालाराजू अच्छामपेट विधानसभा सीट से विधायक है और इस बार फिर से इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। शनिवार रात को बालाराजू अपनी विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उसी दौरान कांग्रेस प्रत्याशी वामसीकृष्णा ने आरोप लगाया कि बालाराजू मतदाताओं को पैसे बांट रहे हैं और आरोप लगाया कि बालाराजू की कार में पैसे रखे हैं।

हालांकि बालाराजू ने इन सब आरोपों से इससे इनकार कर दिया। लेकिन कांग्रेस समर्थक विधायक की गाड़ी की जांच करने पर अड़ गए। इसके बाद बीआरएस समर्थकों और कांग्रेस समर्थकों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई और आखिरकार पथराव शुरू हो गया। इस पथराव में बीआरएस विधायक की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई इस पथराव में बालाराजू घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें हैदराबाद स्थित अपोलो अस्पताल में रेफर किया गया।

तेलंगाना सरकार के मंत्री और बीआरएस नेता केटी रामाराव ने अपोलो अस्पताल पहुंचकर घायल विधायक गुवाला बालाराजू से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

Share
Now