बड़बोले BJP नेता के खिलाफ एक्शन! विवादित बयान के बाद गिरी गाज मस्जिद और गुरुद्वारों पर……

बीजेपी नेता संदीप दायमा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें विवादित बयान देने के मामले में बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है. संदीप दायमा 2018 में राजस्थान की तिजारा विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी थे. लेकिन संदीप दायमा बसपा प्रत्याशी संदीप यादव से हार गए थे. इस बार भी संदीप दायमा टिकट मांगने वाले नेताओं की लिस्ट में शामिल थे.

भिवाड़ी नगर परिषद के पूर्व सभापति संदीप दायमा ने तिजारा में हुई योगी आदित्यनाथ की सभा में भाषण देते हुए मस्जिद और गुरुद्वारों पर विवादित टिप्प्णी की थी. उनका बयान सामने आने के बाद संदीप दायमा का विरोध शुरू हुआ. सिख समुदाय ने संदीप दायमा का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की.

अलवर के अलावा राजस्थान के विभिन्न शहरों और पंजाब में भी संदीप दायमा के खिलाफ सिख समुदाय सड़क पर उतरा. बढ़ते विरोध को देखते हुए संदीप ने सिख समुदाय से माफी मांगी, लेकिन उसके बाद भी मामला तूल पकड़ता रहा. विवाद बढ़ने पर पार्टी ने एक्शन लिया. प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने संदीप दायमा को विवादित बयान देने के मामले में पार्टी से निष्कासित करते हुए उनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है.

Share
Now