मेरठ में दुष्कर्म के प्रयास के तीन बड़े मामले सामने आए हैं। कहीं छात्रा तो कहीं भाभी और महिला की आबरू लूटने की कोशिश की गई। मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में गांव के रहने वाले दो दबंगों ने खेत से लौट रही महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जान बचाकर घर पहुंची महिला ने परिवार को जानकारी दी। इसके बाद आरोपियों ने विरोध जताने पहुंचे महिला के चाचा को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि थाना पुलिस आरोपियों के साथ समझौते का दबाव बना रही है। बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह तीन बच्चों की मां है। मंगलवार दोपहर वह अपने खेत से लौट रही थी। इसी दौरान गांव के रहने वाले दो दबंगों ने उसका रास्ता रोक लिया और जबरन खेत में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जाति सूचक शब्द भी कहे। वह किसी तरह बचकर वहां से भाग गई। घर जाकर मामले की जानकारी महिला ने परिवार को दी। इसके बाद पीड़िता का चाचा आरोपियों के घर पर शिकायत लेकर पहुंचा। दबंगों ने पीड़िता के चाचा को लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़, दुष्कर्म का प्रयास
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में, घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास किया गया। यहां कक्षा आठ की एक 14 वर्षीय किशोरी के साथ पड़ोसी ने घर में घुसकर उसे परेशान किया और दुष्कर्म का प्रयास किया। जब किशोरी चीख पुकारने लगी, तो आरोपी ने तेजाब फेंकने की धमकी देकर फरार हो गया।पीड़िता ने बताया कि काफी दिनों से उनके पड़ोस में रहने वाले एक दूसरे समुदाय के युवक ने उन्हें अश्लील हरकतों के बारे में परेशान किया है। मंगलवार रात, जब किशोरी अपने मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे में पढ़ाई कर रही थी, तो आरोपी मकान की छत से कूदकर कमरे में घुस गया और वहां अश्लील हरकतें करने लगा। किशोरी ने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने दुष्कर्म का प्रयास किया।
देवर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, पति ने की मारपीट
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एक देवर ने अपनी विवाहिता के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास किया। जब विवाहिता ने अपने पति को देवर की बेहयाई के बारे में बताया, तो उसने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पत्नी पर हमला किया।
जानकारी मिलने पर, विवाहिता के मायके वाले लोग पहुंच गए और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने विवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।
बुधवार को, पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ एसएसपी के दफ्तर पहुंचकर शिकायत की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जांच करने और कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
एक शादीशुदा महिला, जो श्यामनगर की निवासी है, पांच साल पहले गेट क्षेत्र में एक कॉलोनी में विवाहित हुई थी। इस शादीशुदा महिला का कहना है कि उसके पति काम के लिए मेरठ से बाहर जाते हैं। उसने इस अवसर का फायदा उठाते हुए उसके देवर ने 15 दिन पहले उसके कमरे में घुसकर उसके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की। जब इस शादीशुदा महिला ने अपने पति को पूरी कहानी सुनाई, तो उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उसको पिट दिया, जिसके कारण वह गंभीर चोट आ गई। जानकारी प्राप्त होने पर, इस शादीशुदा महिला के माता-पिता उसके ससुराल पहुंचे। पुलिस को जानकारी प्राप्त होने के बाद आई और शादीशुदा महिला को जिला अस्पताल भेज दिया।