राहुल गांधी ने खदान मजदूरों से मुलाकात कर किया वीडियो जारी, बोले तकलीफ की जड़ निजीकरण…..

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को तेलंगाना में सिंगरेनी के एक कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों से मुलाकात का एक वीडियो जारी किया और कहा कि मजदूरों की तकलीफ की जड़ खदानों का निजीकरण है। गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘अडाणी टैक्स’ लगा रखा है। राहुल गांधी ने खदान मजदूरों से मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया।

हर तकलीफ की जड़ खदानों का निजीकरण
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिनों पहले सिंगरेनी के कोयला खदानों के मज़दूरों और कर्मचारियों से मिलने और बात करने का मौका मिला। उनकी परेशानियां सुनी और सुनकर पता चला कि हर तकलीफ की जड़ खदानों का निजीकरण है।” कांग्रेस नेता का कहना है, ‘‘यह निजीकरण श्रम कानूनों के साथ खिलवाड़ है और श्रमिकों को बंधुआ मज़दूरी में धकेलने का ज़रिया है। इसका फायदा कुछ पूंजीपतियों को मिलेगा और नतीजा वही होगा, जो मैं काफी समय से कहता आ रहा हूं- अमीर और अमीर होता जाएगा एवं गरीब और भी गरीब।”

Share
Now