Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

संपत्ति को लेकर हैवान बना बेटा पिता को गोलियों से भूना, तो मां और भाई की ली जान……

पंजाब के जालंधर जिले में ट्रिपल मर्डर की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. एक शख्स ने परिवार के ही तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। लंबरा में टावर एन्क्लेव फेज 3 में रहने वाले एक शख्स ने पिता, मां और भाई की हत्या कर दी.

बता दें हरप्रीत नाम के शख्स ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से पहले पिता फिर अपनी मां और उसके बाद भाई को गोली मार दी। ट्रिपल मर्डर की इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

डीसीपी बलबीर सिंह ने कहा, ‘हमें संदेह है कि परिवार के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार जब्त कर लिया गया है।
बलबीर सिंह ने कहा कि आरोपी बेटे ने पिता के लाइसेंसी रायफल से पहले पिता को गोली मारी जो उनके गले में लगी, इसके बाद उसने पिता को बचाने आई मां-भाई पर गोलीभाई पर गोली दाग दी।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बेटा अपने माता-पिता पर कोठी उसके नाम पर करने का दबाव बना रहा था और इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस बात को लेकर परिवार में पहले भी झगड़ा हुआ था और उस वक्त मामला थाने भी पहुंचा था।

जब हरप्रीत की पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई थी तो वो पिता पर कोठी अपने नाम करवाने का दबाव बनाने लगे। इसी दौरान दोनों में विवाद हो गया और उसने पिता पर एक के बाद एक पांच गोलियां दाग दी।

पिता को बचाने आई मां और भाई पर भी फायरिंग कर दी। तीनों की वहीं मौत हो गई. इसके बाद हरप्रीत कोठी में ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है

Share
Now