आजम खान की सजा पर छलका शिवपाल यादव का दर्द! सोशल मीडिया पर लिखा- आफताब छुप गया..

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan), उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल जेल की सजा सुनाई गई है. रामपुर MP-MLA कोर्ट ने बीते दिन तीनों को दोषी करार देते हुए सजा ऐलान किया. आजम खान, और उनके परिवार को सजा सुनाए जाने के बाद सियासी प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरु हो गईं.

एक तरफ जहां अखिलेश यादव ने आजम खान के समर्थन में बयान दिया है तो वहीं, अब शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर के अपनी बात रखी है. पोस्ट के जरिए शिवपाल ने आजम के इस मुश्किल वक्त में उनके साथ बने रहने के संदेश दिए हैं.

आजम खान की सजा पर सपा नेता शिवपाल यादव ने शायराना अंदाज में पोस्ट करते हुए X (पहले ट्विटर) पर लिखा- “आफताब छुप गया तो क्या गम, सुबहे नव जरूर आएगी. शर्त बस यही कि वक्त का थोड़ा इंतजार कीजिए.” इसके साथ हैश टैग ‘आजम खान’ का प्रयोग किया गया. शिवपाल यादव के इस शायराने अंदाज को लेकर सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है.

Share
Now