इस्राइल के आयरन डोम को चकमा देकर हमास ने किया हमला…..

इस्राइल के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनकी सुबह हवाई हमलों से होगी। इस बीच सवाल ये उठ रहा है कि जो इस्राइल वायु सीमा की सुरक्षा के लिए आयरन डोम सिस्टम की बात करता है। उसके रहते हुए हमास ने यह जबरदस्त हमला आखिर कैसे कर दिया?
इस समय फलस्तीन और इस्राइल के बीच माहौल बहुत ज्यादा गर्माया हुआ है। आतंकी संगठन हमास ने गाजा से शनिवार की सुबह अचानक महज 20 मिनट में इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ करीब 5,000 रॉकेट दागे। हमला बस यही तक नहीं रुका, हमास के बंदूकधारी इस्राइली शहरों में भी घुस गए और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर हमले किए। आतंकियो ने दावा किया कि कई इस्राइली सैनिकों को उनके द्वारा बंधक बना लिया गया । इन सबके बीच सवाल उठ रहा है कि हमास ने इस्राइल के आयरन डोम को कैसे चकमा दे दिया, जिसे दुनिया की सबसे अच्छी वायु रक्षा प्रणालियों में से एक कहा जाता है।

इस्राइल इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। फलस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने जिस तरह से हमला किया, उसकी कल्पना कभी किसी ने नही की होगी । इस्राइल के लोगों ने सोचा भी नहीं था कि उनकी सुबह इस तरह होगी। यहां के लोगों की सुबह हवाई हमलों की गूंज से हुई। हर तरफ शोर ही शोर, लोगों में डर देखने को मिला।कहा गया है कि इस्राइली सेना की गिनती दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में होती है। इस्राइली पास दुनिया की सबसे जबरदस्त खुफिया एजेंसी मोसाद है,हालांकि इसके बाद भी हमास इस्राइल पर हमला करने में सफल कैसे हो गया। इन सबके बीच में सवाल उठ रहा है कि जो इस्राइल वायु सीमा की सुरक्षा के लिए आयरन डोम सिस्टम की बात करता है। उसके रहते हुए हमास द्वारा यह जबरदस्त हमला आखिर कैसे कर दिया गया ? कैसे इस बार इस्राइल के रक्षा कवच को हमास ने भेद दिया है ?

Share
Now