गौशालाओं में अब नन्दी को देगी 12 माह का अनुदान-गहलोत…

जयपुर। राजस्थान गोसेवा समिति द्वारा आहूत गोसेवा सम्मेलन में राजस्थान के गोभक्त मुख्यमंत्री श्री अशोकजी गहलोत ने गौशालाओं में संरक्षित समस्त नर गोवंश को 12 महीने अनुदान राशि प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की।

लगभग 225 करोड रुपए की राशि नंदी सेवा में वितरण होगी।इस अवसर पर गोभक्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार सेवा ही धर्म और सेवा ही कर्म के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है हम कोई भी योजना और कार्यक्रम का संचालन आमजन के सुझावों के आधार पर करते हैं ।

कार्यक्रम में राजस्थान गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान गोसेवा समिति के सुझावों पर भी मिलकर गौवंश के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण कार्य करेगी।गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि गौवंश के लिए राज्य सरकार हमेशा से प्रतिबद्धता से निर्णय किये है और आगे भी इसी तरह कार्य किया जायेगा।

श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के केन्द्रीय सचिव व श्री पथमेड़ा गोचिकित्सालय बाड़मेर के अध्यक्ष आलोक सिंहल ने इन महत्वपूर्ण निर्णयों की सराहना करते हुये गोभक्त जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।

इस समारोह में उपस्थित प्रमोद जैन भाया गोपालन मंत्री, लालचंद कटारिया पशुपालन मंत्री,मेवाराम जैन गोसेवा आयोग अध्यक्ष,महंत दिनेश गिरी महाराज अध्यक्ष, रघुनाथ सिंह राजपुरोहित महामंत्री,संत रघुनाथ भारती महाराज वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान गोसेवा समिति,श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के केन्द्रीय सचिव व श्री पथमेड़ा गोचिकित्सालय बाड़मेर के अध्यक्ष आलोक सिंहल सहित सैकड़ों संत एवं हजारों गोभक्त उपस्थित रहे।

Share
Now