ED का शिकंजा संजय के बाद सर्वेश और विवेक की बारी। जानिए कौन है सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी…

दिल्ली के शराब नीति घोटाले में ED अपना शिकंजा कसती जा रही है।खबर आर ही है की ईडी ने अब संजय सिंह के दो करीबियों को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

जानकारी के लिए बता दें बुधवार को संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था. अब उनके दो साथी सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को ईडी ने समय भेजा है. संजय सिंह की कस्टडी मांगते वक्त ईडी ने सर्वेश के नाम का भी जिक्र किया था। वही अब ईडी ने सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को आज 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।

दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी के लिए 2021-22 में नई शराब नीति लेकर आई थी।तो नई नीति में घोटाले के आरोप लगे थे। उप राज्यपाल ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

तब तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास आबकारी विभाग था। और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम नेता जेल में है ऐसे में यह नई शराब नीति आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए गले की फांस बमती जा रही है।

आपको बता दें सर्वेश मिश्रा संजय सिंह के आंदोलन के समय से साथ रहे हैं। और वर्तमान में सर्वेश मिश्रा को आम आदमी पार्टी में प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी दी गई है।

वहीं, विवेक त्यागी शुरुआत से ही आम आदमी पार्टी का अहम हिस्सा हैं। आम आदमी पार्टी में संजय सिंह उत्तर प्रदेश के प्रभारी भी हैं। वहीं, विवेक त्यागी हापुड़ में जिला प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

Share
Now