एक्शन सीएम योगी देवरिया हत्याकांड:SDM से लेकर CO और तहसीलदार समेत पर गिरी गाज……

देवरिया हत्‍याकांड में सीएम योगी ने सख्‍त रुख अपनाया है। सीएम ने देवरिया के एसडीएम-सीओ समेत 15 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

योगी ने यह कार्रवाई घटना की गहन समीक्षा करने के बाद की है। वही निलंबित अफसरों में एसडीएम, दो तहसीलदार, एक सीओ, 3 लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल और 1 थाना प्रभारी शामिल हैं।

मामले की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने राजस्व और पुलिस विभाग के जिन कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, उसमें उपजिलाधिका..योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत भी शामिल हैं।

जानकारी के लिए यह घटना रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है। डंहा टोला लेहड़ा में 2 अक्टूबर को सत्य प्रकाश दुबे के घर के पास प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई थी.. इस वारदात में सत्य प्रकाश के 8 साल के बेटे अनमोल की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे इलाज के लिए गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सीएम योगीअस्पताल जाकर उसका हाल जाना था।इस हत्याकांड के पीछे जमीनी विवाद है।

Share
Now