Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

देवरिया हत्या कांड– सीएम पोर्टल पर हजार बार शिकायत दर्ज लेकिन नहीं हुई सुनवाई। बोली शोभिता……

उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले में हुए जमीनी विवाद के चलते 6 लोगो की हत्या हो गयी। इस घटना ने सब को हिला दिया घटना के वक्त सत्यप्रकाश के घर में जो भी मिला गुस्साई भीड़ का शिकार हो गया।

बता दें मामले में मृतक सत्यप्रकाश की बड़ी बेटी शोभिता द्विवेदी की तहरीर पर 302, 307, 504 जैसी गंभीर धाराओं में हमलावरों पर केस दर्ज किया गया है।इसमें 27 लोग नामजद हैं जबकि 50 अज्ञात हैं। पुलिस ने अभी तक 14 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

इस दौरान शोभिता ने कहा- CM पोर्टल पर तो न जाने कितनी बार शिकायत की चेक किया जाए तो एक हजार बार से ज्यादा ही एप्लीकेशन पड़ी होगी। आए दिन धमकी देने की, टॉर्चर करने की।जिला प्रशासन से भी कई बार शिकायत की गई थी।

मृतक सत्यप्रकाश दुबे की बेटी शोभिता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाए. शोभिता ने कहा- हमारे घर में कोई कमाने वाला नहीं बचा. सरकार भरण-पोषण का ख्याल करे. जैसे मेरे परिवार को मारा गया है वैसे ही दोषियों का एनकाउंटर हो या उनको फांसी की सजा मिले

इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अनमोल दुबे का हाल जाना. अनमोल देवरिया कांड में मारे गए सत्यप्रकाश का बेटा है. वो महज 8 साल का है।

कल हमलावरों ने उसपर भी जानलेवा अटैक किया था. सीएम डॉक्टरों से बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए कहा है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share
Now