BJP का टिकट सिलेक्शन।विजयवर्गीय के लिए बनी टेंशन, जानिए मध्य प्रदेश में चुनावी समीकरण…

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की दूसरी सूची जारी होते ही सियासत एकबार फिर गर्मा गई है।

कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद अब उनके बेटे और मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटने की आशंका पार्टी नेताओं को है।बीजेपी एक परिवार से एक ही सदस्य को टिकट देने की बात कहती है।

आकाश विजयवर्गीय फिलहाल इंदौर-3 से बीजेपी विधायक हैं। अब गुरुवार को बीजेपी समर्थक भोपाल में पार्टी दफ्तर पर एकजुट हुए. उन्होंने आकाश के समर्थन में नारेबाजी की और उनको भी टिकट देने की मांग की. विजयवर्गीय समर्थक पार्टी नेतृत्व पर दबाव बनाने लगे हैं।

वही गुरुवार शाम को आकाश विजयवर्गीय को टिकट दिलाने का दबाव बनाने के लिए समर्थक बड़ी संख्या में भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इंदौर से 5 बस और अन्य गाड़ियां भरकर वहां पहुंची थीं. प्रदेश कार्यालय में समर्थकों की चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव से बंद कमरे में मुलाकात हुई।

आपको बता दें साल 2019 की बात है। कैलाश के बेटे आकाश विजयवर्गीय उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने निगम अधिकारी पर बैट से हमला कर दिया था। वहां तोड़फोड़ को लेकर बहस होने के बाद आकाश ने निगम अधिकारी पर क्रिकेट बैट से हमला कर दिया था। इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था।

Share
Now