बोले सीएम गहलोत– गांधी परिवार से क्यों डरते है पीएम मोदी….

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को इंदिरा ग्रामीण रसोई योजना का टोंक के निवाई में शुभारंभ किया।

इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। सीएम गहलोत ने इस मौके पर कहा कि गांधी परिवार से कोई भी 30 वर्षों में पीएम या सीएम नहीं बना फिर पीएम मोदी गांधी परिवार से इतना डरते क्यों हैं।

वही सीएम गहलोत ने आगे कहा, ”30 साल से गांधी परिवार का कोई भी सदस्य पीएम, सीएम या केंद्रीय मंत्री नहीं बना. उन्होंने 30 साल तक कोई पद नहीं संभाला। देश के आठ लाख गांव में कांग्रेस के कार्यकर्ता रहते हैं।

ये कार्यकर्ता और जनता गांधी परिवार को चाहती है. यह परिवार सभी धर्म और जाति के लोगों, और भाषा वालों के साथ है. कांग्रेस अलग-अलग प्रदेशों में रहने वाले लोगों की केंद्र बिंदु बनी हुई है।

सीएम गहलोत ने अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा, ”लोग जिस प्रकार से एप्रिसिएट कर रहे हैं और एक के बाद एक योजना आ रही है और आती रहेगी।

किसान मजदूर, पिछड़े और अनुसूचित जाति के लिए योजना ला रहे हैं. सरकार ने कमी नहीं रखी है. सबके लिए काम किया है. मैं कहूंगा कि आप मांगते-मांगते थक जाएंगे लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूंगा।

साथ ही सीएम गहलोत ने टोंक में विभिन्न हस्तशिल्पियों के उत्पादों का अवलोकन किया।

कार्यक्रम में सचिन पायलट, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी मौजूद रहे।

Share
Now