बागेश्वर जिले की विधानसभा सीट के लिए मतदान आज जानिए कौन मारेगा बाजी….

बागेश्वर जिले की विधानसभा सीट में 1,18,225 मतदाता आज अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 60,045 पुरुष और 58,180 महिला मतदाता शामिल हैं।

आपको बता दें मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ था। और सुबह 9 बजे तक 10.2% मतदान हुआ।

वही मतदान के लिए युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी उत्साह दिखा। साथ ही दिव्यांग वोटर भी वोट डालने पहुंचे।

वही कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने मंडलसेरा बूथ पर अपनी पत्नी रितु बसंत के साथ मतदान किया।

भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने भी सैनिक कल्याण कार्यालय स्थित बूथ पर वोट डाला।

भाजपा की पार्वती दास, कांग्रेस के बसंत कुमार, सपा के भगवती प्रसाद उक्रांद के अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली मैदान में हैं।

बताया गया कि चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास ने 24,23,183 रुपये, कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने 19,64,100 रुपये, उपपा प्रत्याशी भगवत कोहली ने 1,24,430 रुपये, सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी ने 1,71,96 रुपये व्यय किए हैं जबकि उक्रांद प्रत्याशी अर्जुन देव ने 3,33,096 रुपये व्यय किए हैं। 

Share
Now