विपक्षी गठबंधन ने तय की 13 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमेटी इन नेताओं के नाम पर लगी मोहर…….

गुरुवार को शुरू हुई विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक का आज दूसरा दिन है।

इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के नेताओं की आज होने वाली औपचारिक बैठक में गठबंधन के संयोजक और लोगो पर फैसला हो सकता है।

मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में पहले दिन की बैठक में 11 सदस्यीय समन्वय समिति बनाने पर सहमति बनी थी।

इंडिया’ गठबंधन ने 13 सदस्यीय समन्वय समिति को अंतिम रूप दिया।

केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, एमके स्टालिन, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति का हिस्सा होंगे। इसके अलावा संजय राउत, ललन सिंह, राघव चड्ढा, हेमंत सोरेन, जाधव अली खान, डी. राजा, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी इस कमेटी में रहेंगे। 

INDIA बैठक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “… यह (INDIA गठबंधन) एक टोली है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ये पहले भी एकत्रित हुए थे और अब भी PM मोदी के डर से ये एकत्रित हो रहे हैं।”

Share
Now