धरियावद क्षेत्र में कई क्लिनिक दुकानों पर झोलाछाप का मायाजाल_चिकित्सा विभाग ने की छापामारी…

खबर प्रतापगढ़ जिले के धरियावद क्षेत्र से_ रिपोर्ट ब्यूरो प्रतापगढ़ हेमंत सालवी
__
धरियावद डॉक्टर वी.डी. मीणा मुख्य चिकित्सालय स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़ के निर्देश में डॉक्टर राजेश बिजारणिया खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी धरियावद, रामकृष्ण सिंह जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी प्रतापगढ़, डॉ. दिलीप कुमार मीणा चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानागांव, प्रेम सिंह देवड़ा खंड कार्यक्रम प्रबंधक धरियावद एवं पुलिस टीम जाप्ता सहित पारेल मोड पर अवैध रूप से क्लिनिक पर झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिसमें सुकेन कुमार सरकार अवैध रूप से रोगियों का इलाज करते हुए पाया गया..


इस दौरान बंगाली के पास अवैध रूप से रखी हुई दवाईयां मोके से प्राप्त हुई उक्त टीम द्वारा अवैध क्लिनिक प्रेक्टिस करने के कारण उक्त बंगाली के विरुद्ध टीम द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई एवं तत्पश्चात पुलिस उप अधीक्षक धनफुल मीणा के निर्देश पर धरियावद थाना अधिकारी पेशावर खां के आदेश पर केशरियावद चौकी प्रभारी एसआई नारायण लाल ,कानी रमेश मय जाब्ता द्वारा गिरफ्तार कर झोला छाप बंगाली डॉक्टर को धरियावद न्यायालय में पेश किया ।।

Share
Now