विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित, विपक्ष की और से राहुल गाँधी करेगें चर्चा……

विपक्ष के हंगामे के चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

वहीं राज्यसभा में हंगामे के चलते सभापति जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। बता दें कि आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा के संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बता दिया। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले विपक्षी गठबंधन भी बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की रणनीति बनाई जाएगी।

Share
Now