अंजू ने पाकिस्तान से हिंदुस्तानी पति को धमकी दी, मैं किस हद तक जा सकती हूं, तू सोच भी नहीं सकता…

राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंची अंजू लगातार सुर्खियों में है. वहां जाकर उसने इस्लाम धर्म कबूल कर फातिमा बन गई और अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया. अब अंजू का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पति अरविंद से बात कर रही है, इस बातचीत में अंजू अरविंद को लगातार गालियां दे रही है.

हाल ही में अंजू ने भारत में रह रहे अपने पति अरविंद के पास कॉल किया. जिसका ऑडियो वायरल हो गया. वायरल ऑडियो में उसने अरविंद को बुरा-भला कहा, जिसके बाद दोनों की खूब बहस हुई. अंजू ने अरविंद से कहा कि तुम मीडिया में क्या-क्या बकवास कर रहे हो, कुछ भी बके जा रहे हो. अपने बारे में भी बताओ कैसे इंसान हो तुम. तू मीडिया के सामने नाच रहा है.

इसके जवाब में अरविंद कहता है कि तुमने भी तो वहां शादी कर ली, घूम रही है. इस पर अंजू कहती है ये मेरी मर्जी है, जो चाहूंगी वह करूंगी. मैं बच्चों के लिए वापस आऊंगी. हालांकि Express News Bharat इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Share
Now