दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तरभारत में मूसलाधार बारिश,जलभराव की स्थिति उत्तपन…….

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह जोरदार बारिश हुई। बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है। हालांकि सुबह-सुबह हो रही बारिश से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

मौसम विभाग के अनुसार, 3 दिन तक भारी बारिश होगी। वहीं, जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर आज गौतमबुद्ध नगर जिले में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिले के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालय बंद रहेंगे।

वही नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर में जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, नोएडा में आज बादल छाए रहने के साथ बारिश होगी।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन 22 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत से लेकर पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्य शामिल हैं।

Share
Now