30 करोड़ की कीमत तीस से ज्यादा घड़ियां,घड़ियों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार,जानिए पूरी खबर…

खबर कोलकाता से है। जंहा एक व्यक्ति के घर से 30 से ज्यादा लग्जरी ब्रांड वाली घड़ियां बरामद हुई हैं।

तो इन घड़ियों की कीमत 30 करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताई जा रही है। मुंबई जोन की राजस्व खूफिया निदेशालय की टीम ने यह छापेमारी की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

बता दें आरोपी व्यक्ति बिना सीमा शुल्क चुकाए ही घड़ियों की तस्करी कर रहा था। खूफिया सूचना के आधार पर राजस्व खूफिया निदेशालय ने यह कार्रवाई की।
आरोपी के घर पर छापेमारी कर 30 से ज्यादा और लग्जरी घड़ियां बरामद की। इन घड़ियों में ग्रुबेल फोर्से, परनेल, लुई विटॉन, एमबी एंड एफ, मैड, रोलेक्स, रिचर्ड मिले आदि महंगी घड़ियां शामिल थी। इन घड़ियों की अनुमानित कीमत 30 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है।

Share
Now