चमोली के बाद अब कर्णप्रयाग प्लांट पर भी उठे सवाल,जानिए क्या है सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के हालात….

चमोली के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में हादसा होने के बाद अब कर्णप्रयाग के तीन और प्लांट सुरक्षित न होने की बात सामने आने लगी है।

जिसके बाद बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। यूपीसीएल के अधिकारियों ने ये निर्णय पेयजल निगम के अनुरोध पर लिया है।
अब इन प्लांट में सुरक्षा पुख्ता करने के बाद ही दोबारा आपूर्ति सुचारू की जाएगी। चमोली जिले में पांच सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नमामि गंगे परियोजना के तहत स्थापित हैं।

बता दें चमोली में एक प्लांट में हादसा होने के बाद से बंद पड़ा हुआ है। दूसरा प्लांट डेढ़ माह से बंद है। अब शनिवार को तीन और प्लांट में आपूर्ति कटने के बाद बंद हो गए हैं। लिहाजा, जिले के नमामि गंगे के तहत बने सभी पांचों प्लांट बंद पड़े हैं।

Share
Now