भारतीय सेना में शामिल होगी टोयोटा हिलक्स,जाने क्या है खूबी…

भारतीय देश की सेना हर स्थिति के लिए खुद को तैयार कर रही है। इसके लिए सेना कई तरह के वाहन भी खरीद रही है। वही भारतीय सेना ने हाल में किस कंपनी की कौन सी एसयूवी को अपने बेड़े में शामिल किया है और इस वाहन में क्या खूबियां हैं। साथ ही इसकी कीमत की जानकारी भी दे रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय सेना ने हाल में ही टोयोटा की हिलक्स पिकअप एसयूवी को अपने बेड़े में शामिल किया है। सोशल मीडिया पर सेना के नॉर्दन कमांड के अकाउंट से इसकी जानकारी साझा की गई है। सेना की नॉर्दन कमांड ने टोयोटा की हिलक्स पिकअप एसयूवी के पहले बैच को सेना में शामिल करवाया।

क्या हैं खूबियां जानिए—
टोयोटा के पिकअप एसयूवी में लैदर सीट्स, ड्यूल जोन फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, स्मार्ट एंट्री, ऑटो हैड लैंप, आठ इंच की इंफोटेनमेंट टेबल स्टाइल स्क्रीन, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं।

इंजन–
हिलक्स में फॉर्च्यूनर के जैसा ही 2.8-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन मिलता है। इसका मतलब है कि यह इंजन 204 हॉर्स पावर और 420 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इसका एप्रोच एंगल 29 डिग्री और डिपार्चर एंगल 26 डिग्री है। इसके अलावा, हिलक्स में 700 मिमी की वाटर वेडिंग (पानी हटाने) की क्षमता है।

सेफ्टी की बात करें तो इसमें सात एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनसाइड रियर-व्यू मिरर, टायर एंगल मॉनिटर, एक्टिव ट्रैक्शन कंट्रोल और ऑटोमेटेड लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Share
Now