छात्र- छात्रायें ध्यान दें नेशनल एग्जिट टेस्ट परिक्षा रद्द…

शिक्षा के क्षेत्र में अभियाथिर्यो के लिए बड़ी खबर है।आपको बता दें राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग यानी नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने देसी और विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट को स्थगित करने की घोषणा की है।

फैडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया ने ट्वीट में कहा कि हमें उम्मीद है कि आगामी मसौदा सभी आईएमजी और एफएमजी छात्रों के लिए अधिक अनुकूल और तर्कसंगत होगा।

इसे सुनिश्चित करने के लिए हम नेशनल मेडिकल कमीशन और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।वहीं, इससे पहले विभिन्न राज्यों और स्टेट मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण और नेक्स्ट के लिए आवेदन की पात्रता मानदंड में भेदभाव और एकसमान नियमों के विरोध में मेडिकल छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे थे।

जिसके बाद फोर्डा इंडिया मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से दखल देने की मांग की थी।

Share
Now