राजनितिक उथल-पुथल के बीच उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका! शिंदे गुट में शामिल हुई नीलम गोरे….

महाराष्ट्र में जारी राजनितिक उथल-पुथल के बीच उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है।बता दें विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं।

सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में नीलम गोरे ने पार्टी ज्वाइन कर ली। नीलम गोरे उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना की पूर्व नेता हैं। वह साल 2002 से लगातार विधान परिषद के लिए चुनी जा रही हैं।

नीलम गोरे साल 2002, 2008, 2014 और 2020 में चार बार विधान परिषद के लिए चुनी गईं। 7 जुलाई 2022 से महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति हैं।

उधर एनसीपी गुट के बड़े नेता ने दावा किया है कि शरद पवार से 6 विधायकों ने संपर्क किया है। उन्हें शरद पवार के साथ आने की इच्छा व्यक्त की है। वही 5 जुलाई की बैठक में शरद पावर के पास 18 विधायकों का समर्थन दिखा अगर इस दावे में दम है तो अजित पवार को बड़ा झटका होगा।

शरद पवार 8 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर नासिक जाएंगे. कल शाम 4 बजे येवला, नासिक में एक ऐतिहासिक बैठक होगी।

Share
Now