जयपुर में हनीमून मनाने आए नवविवाहित जोड़े ने देखी मुवी- इंटरवल में फरार हुई दुल्हन..

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में हनीमून से दुल्हन के लापता होने और सात फेरों के महज सात दिन बाद ही शादी टूट जाने का अनोखा मामला सामने आया है।

दरअसल, जयपुर में हनीमून मनाने के दौरान नवविवाहित जोड़ा मूवी देखने के लिए जयपुर के स्क्वॉयर मॉल में फिल्म देखने गया था। इंटरवल में दुल्हन रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई।

जानकारी के अनुसार 3 जुलाई को शादी करने के बाद सीकर जिले के रींगस से शादी के बाद पति-पत्नी हनीमून मनाने जयपुर आए थे। सोमवार को दोनों पहली बार एक साथ मूवी देखने गए।

दोपहर 12 बजे के शो में जयपुर के स्क्वॉयर मॉल में फिल्म देख रहे थे। इंटरवल में पति अपनी पत्नी के लिए कुछ खाने-पीने का सामान लेने चला गया। वापस आया तो दुल्हन गायब मिली। वह थियेटर से भाग निकली थी।

काफी तलाश करने के बावजूद नहीं मिली तो पति ने जयपुर के आदर्श नगर पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। उधर, कुछ घंटों बाद दुल्हन खुद ही जयपुर जिले के शाहपुरा पुलिस थाने पहुंच गई

उसने पुलिस को बताया कि वह शादी से खुश नहीं है। थियेटर में मौका मिलने पर वह पति को छोड़कर आ गई। इसके बाद वह बस में बैठकर अपने मायके चली गई। शाहपुरा पुलिस ने जयपुर की आदर्श नगर पुलिस को सूचना दी।

Share
Now