योगी सरकार के इस मंत्री की दोनों बहने चुनाव हारी! निर्दलीयों से भी नहीं पार पा सकी…..

यूपी की सभी 544 नगर पंचायत सीटों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। बीजेपी 204 सीट पर आगे है। सपा 171 सीटों की बढ़त पर है। वहीं, बसपा 51 और कांग्रेस 44 सीटों पर आगे चल रही है। 74 सीटों पर छोटे दल या निर्दलीय प्रत्याशी लीड कर रहे हैं।

साल 2017 के नतीजों पर नजर डालें, तो 100 नगर पंचायतों में बीजेपी के अध्यक्ष बने थे। 83 अध्यक्षों के साथ सपा दूसरे नंबर पर थी। जबकि बसपा के 45, कांग्रेस के 17 और आप के 2 अध्यक्ष बने। निर्दलीय और अन्य दलों ने 181 सीटों पर कब्जा किया।

मेरठ में मंत्री दिनेश खटीक की दोनों बहनें नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव हार गई हैं। मेरठ की हस्तिनापुर नगर पंचायत से सुधा रानी को निर्दलीय प्रत्याशी ने हराया। जबकि सहारनपुर से खड़ी हुई दूसरी बहन वर्षा मोगा सरसावा से चुनाव हार गई हैं।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह नगर सिराथू में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। शिवालपर वार्ड नंबर 9 में बीजेपी के विनीत कुमार को महज 77 वोट मिले। इस वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार अंकित कुमार ने 449 वोट पाकर जीत दर्ज की है।
लखनऊ की नगराम नगर पंचायत से सपा की जीनत नजीर ने जीत दर्द की है।
लखनऊ की गोसाईगंज नगर पंचायत से बीजेपी के निखिल मिश्रा
लखनऊ की इटौंजा से बीजेपी के अवधेश कुमार अवस्थी ने जीत दर्ज की।
लखनऊ की महोना नगर पंचायत से बीएसपी को मो. वहाजुद्दीन ने जीत दर्ज की।
बुलंदशहर की बुगरासी नगर पंचायत अध्यक्ष पद से भाजपा प्रत्याशी ओम दत्त सिंह जीते
हरदोई के नगर पालिका पिहानी से अध्यक्ष पद पर सपा प्रत्याशी शाहीन बेगम 1670 वोटों से जीतीं
कासगंज जनपद की नगर पंचायत मोहनपुर से निर्दलीय प्रत्याशी पुनीत यादव जीते
शामली की जलालाबाद नगर पंचायत से बसपा प्रत्याशी जहीर मलिक ने जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी की बबली कश्यप को 1500 मतों से हराया…
हरदोई की बेनीगंज नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी शिवप्यारी ने जीत दर्ज की है।
कुशीनगर की 5 नगर पंचायतों में बीजेपी आगे, 2 पर सपा को बढ़त, एक पर बीएसपी और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे।
गोंडा के मनकापुर नगर पंचायत में भाजपा के दुर्गेश कुमार सोनी ने 885 वोट से जीत दर्ज की है।
बदायूं की गुलडिया नगर पंचायत से बीजेपी प्रत्याशी तारा देवी ने जीत दर्ज की।
मैनपुरी की किशनी नगर पंचायत से सपा उम्मीदवार रामवती ने जीत दर्ज की।
आगरा के स्वामी बाग नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार सतीश ने जीत दर्ज की।
सुल्तानपुर के कादीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के निर्दलीय प्रत्याशी संत प्रसाद की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। संत प्रसाद आज चुनाव जीत गए हैं।
श्रावस्ती की एक नगर पंचायत इकौना में सपा प्रत्याशी आगे।
कौशांबी की 8 नगर पंचायतों में 4 पर सपा और 4 पर BJP आगे।
देवरिया में 15 नगर पंचायतों में 9 सीट पर भाजपा, 3 पर बसपा, 2 पर सपा और 1 पर निर्दल प्रत्याशी आगे है।
जालौन में सात नगर पंचायत- तीन पर बीजेपी आगे, एक पर कांग्रेस आगे, एक में सपा आगे, दो में निर्दलीय आगे
नगर पंचायत डासना (गाजियाबाद) का पहले चरण का रुझान बीजेपी- 862, बसपा- 769, सपा- 498, कांग्रेस- 59, आप- 09, एआईएमआईएम- 262, एएसपी- 494, जीप- 583, ज्योति- 50, जीनत रिक्शा- 65, नल- 15, स्कूटर- 594, नज़र- 27, नोटा – 99

रायबरेली: नगर पंचायत बछरावां बीजेपी- शिवेंद्र सिंह- 953, सपा- प्रमोद कुमार- 237, कांग्रेस- नीरज साहू- 47, बीएसपी- जियाउन्नवी- 39, आप- हरीश सोनकर- 71, निर्दलीय- पल्टू दास- 72, निर्दलीय- सावन- 15
गौतमबुद्ध नगर की जहांगीरपुर नगर पंचायत जहांगीरपुर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच टक्कर, निर्दलीय प्रत्याशी गजेंद्र को मिले 415 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को मिले 403 वोट, BJP प्रत्याशी जयप्रकाश शर्मा को मिले 334 वोट
कौशांबी की सिराथू नगर पंचायत कौशांबी जिले की सिराथू में भाजपा की जीत पक्की है. बीजेपी के भोला यादव को 2489 वोट मिले हैं। भोला यादव 880 वोटों से आगे हैं। सपा से जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव दूसरे स्थान पर.
उन्नाव की नगर पंचायत हैदराबाद
निर्दलीय अंकुश गुप्त 480 वोट, निर्दलीय ब्रजकिशोर वर्मा 303 वोट, निर्दलीय राहुल 151 वोट, भाजपा रज्जन बाबू 50 वोट, सपा किरण देवी 09 वोट
मऊ जिले की नगर पंचायत मोहम्मदाबाद गोहना इन्दु देवी (बसपा)- 1749, मीरा वर्मा (भाजपा)- 494, अनवरी बेगम (कॉन्ग्रेस)- 77, जरीना खातून (निर्दल) – 1702
प्रयागराज के 8 पंचायतों के रुझान फूलपुर बीजेपी प्रत्याशी अमरनाथ यादव आगे, मऊ आइमा सपा प्रत्याशी शोएब अंसारी आगे, लालगोपालगंज बसपा मिथिलेश देवी आगे, कोरांव सपा पूजा चतुर्वेदी आगे, शंकरगढ़ निर्दलीय पार्वती कोटार आगे, भारतगंज निर्दलीय जाहिरा बेगम आगे, सिरसा में सपा के पप्पू यादव आगे, हंडिया सपा की कुलसुम बीबी आगे
शामली जिले की उन नगर पंचायत में निर्दलीय आगे निर्दलीय प्रदीप कुमार- 679, बीएसपी विनय कौशिक- 546, बीजेपी सतेंदर चिकारा- 277, आरएलडी अशोक कुमार -275
बस्ती के नगर पंचायत गायघाट से सपा आगे सपा 620 वोटख् भाजपा 557 वोट, बसपा…400 वोट
अयोध्या के गोसाईगंज से बीजेपी आगे अयोध्या के नगर पंचायत गोसाईगंज से भाजपा की चेयरमैन प्रत्याशी विजयलक्ष्मी जायसवाल 168 वोट से आगे हैं। दूसरे नंबर पर निर्दल प्रत्याशी और तीसरे पर सपा प्रत्याशी हैं।
कौशांबी- सरायअकिल नगर पंचायत के वार्ड- 6 से AAP की जीत सरायअकिल नगर पंचायत के वार्ड- 6 से आम आदमी पार्टी के सदस्य पद पर रोशन लाल ने 420 मतों से जीत दर्ज की है। दूसरे नबर पर बीजेपी के नरेश को मिले 192 वोट। आप प्रत्याशी ने 228 मतों से दर्ज की जीत.
कुशीनगर: नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव परिणाम अपडेट नगर पंचायत तमकुही – बीजेपी आगे, नगर पंचायत सेवरही – बीजेपी आगे, नगर पंचायत खड्डा – बीजेपी आगे, नगर पंचायत दुदही – बसपा आगे
बहराइच: पयागपुर नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी बीजेपी के प्रत्याशी से 997 वोटो से आगे.
बस्ती: बभनान नगर पंचायत पहला राउंड सपा के सईद अहमद: 1219, बीजेपी के प्रबल मलानी: 857, सपा प्रत्याशी 362 वोट से आगे
मिर्जापुर की कछवा नगर पंचायत में सपा 200 वोटों से आगे चल रही है।
गोंडा की 6 नगर पंचायतों में बीजेपी 3 पर आगे, जबकि सपा 2 में और निर्दलीय 1 अध्यक्ष पद पर आगे है
बीजेपी को 17 जगहों पर बढ़त मिली है। 4 सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं।
गौतमबुद्ध नगर के रबूपुरा निकाय से नगर पंचायत अध्यक्ष पद में बीजेपी प्रत्याशी शशांक प्रताप सिंह निर्विरोध चुने गए हैं।

Share
Now