आजादी से पहले का पांचवी का पेपर आया सामने! 80 साल पुराना पेपर देखकर चकरा जाएंगे आप देखें…..

समय के साथ- साथ स्कूल के स्लेबस और पढ़ाई के तरीके भी लगातार बदलते रहते हैं. क्या आपको पता है कि कभी स्कूल में 5वीं क्लास में कॉमर्स पढ़ाई जाती थी? ये अपने आप में हैरान करता है. लेकिन जब एक शख्स ने 80 साल पुराना 5वीं का कॉमर्स का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोगों का सिर घूम गया. दरअसल इसमें इतने कठिन सवाल थे कि इनके जवाब के लिए 5वीं के बच्चों से उम्मीद करना भी अजीब लगता है.

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बद्री लाल स्वर्णकार ने ट्विटर पर इससे जुड़ा पोस्ट साझा किया. पोस्ट में कक्षा 5 के छात्रों के लिए बने 80 साल पुराने प्रश्न पत्र को दिखाया गया है.

यह एक कॉमर्स हाफ ईयरली एग्जाम का पेपर है जिसमें अधिकतम मार्क्स 100 और पासिंग मार्क्स 33 हैं. इस पेपर के लिए ढाई घंटे का समय है और इसमें अकॉउंटेंसी से जुड़े 10 सवाल हैं. इसमें छात्रों को सोने की कीमत कैलकुलेट करना , कागज के भाव और मार्केट रेट के बारे में पूछताछ करने के लिए एक बिजनेस लेटर लिखने.. जैसे सवाल थे.

Share
Now