पूरे देश में हजारों लोगों को चुना लगाकर 3 हजार करोड़ का फ्रॉड करने वाला 7वीं फेल फ्यूचर मेकर कंपनी का चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) राधेश्याम अब ‘गुरू’ बन गया है। ये इस देश के कानून के साथ भद्दा मजाक ही कहीये की इन जैसे लोग जनता का पैसा हड़प कर जल्द ही बाहर आ जाते हैं और फिर एक नई ठगी का सहारा लेकर दोबारा लोगों को अपने जाल में फ़साना शुरू कर देते हैं। बता दें की ये वही राधेश्याम है जिसे 4 साल 3 महीने की जेल हुई थी और अब जमानत पर बाहर है। और अब इसे बाबा बनने वाले धंधे में बड़ा स्कोप नजर आया है। पिछले साल जनवरी 2022 में वो तेलंगाना जेल से बाहर आया। कहा जाता है की इसके बाद वह अपने हिसार स्थित घर जाने के बजाय गायब हो गया। अब अचानक वह प्रवचन के नाम पर ज्ञान बांटते हुए यूट्यूब पर नजर आने लगा है।
ये ठग राधेश्याम खुद को भगवान श्रीकृष्ण का भक्त बता रहा है। उसने परमधाम नाम से अपनी संस्था भी बना ली है और इसी नाम से उसने अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाया हुआ है। इस पर अपने प्रवचनों के 12 वीडियो अपलोड किए है। इनमें वह आजकल के दूसरे बाबाओं को कोसता नजर आ रहा है। अपने वीडियो में राधेश्याम कहता है कि बाबा अध्यात्म का ज्ञान नहीं दे रहे बल्कि व्यापार कर रहे हैं। यह सोचने वाली बात है। लोगों से करोड़ों ठगने वाला राधेश्याम कह रहा है कि परमात्मा ने जितना दिया है, उसी में आनंद लेना चाहिए।
जानिए कौन है राधेश्याम और कैसे किया इस ठग ने 3 हजार करोड़ का फ्रॉड
प्रॉपर्टी के काम में पैसा कमाया: जानकारी के लिए बता दें की राधेश्याम हिसार के सीसवाल गांव का रहने वाला है। पहले वह मोटरसाइकल पर शहर में दूध बेचने का काम करता था। उसके बाद उसने आदमपुर में प्रॉपर्टी का काम किया, इस धंधे में उसे अच्छी महारत हासिल हुई और अपने छोटे भाई के साथ मिलकर उसने मोटा पैसा कमाया। हालांकि जब प्रॉपर्टी का काम मंदा हुआ तो शातिर ठग राधेश्याम ने फ्यूचर मेकर कंपनी खोली।
नेटवर्किंग चेन वाली कंपनी बनाई लोगों को लगाया मोटा चुना: राधेश्याम ने फ्यूचर मेकर कंपनी की स्कीम लॉन्च की। इसमें एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति के साथ जुड़कर पूरी चैन बनानी होती थी। जॉइनिंग के लिए साढ़े 7 हजार रुपए देने पड़ते थे। कंपनी जॉइनिंग के बाद ढ़ाई हजार रुपए वापस लौटाने का लालच देती और बाकी बचे हुए पैसों के बराबर की राशि का इस्तेमाल कपड़े और दवाइयां खरीदने का लालच दिया जाता। इसके साथ ही स्कीम के अनुसार, अगर एक व्यक्ति 7200 रुपए कंपनी में इन्वेस्ट करता है तो उसे दो साल में 60 हजार रुपए वापस मिलने का लालच दिया जाता। नए मेंबर्स जोड़ने पर पुराने मेंबर को कमीशन भी दिया जाता था।