रात को बाइक पर जा रहे युवक के सामने अचानक आ गया शेर ! फिर लगाई दहाड़, बाइक छोड़ भागे देखे वीडियो…

अजमेर के आबादी एरिया में लगातार लेपर्ड का मूवमेंट बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार रात में भी लेपर्ड आबादी एरिया में आ गया। इस दौरान वहां से निकल रहे बाइक सवार के सामने आ गया और दहाड़ मारने लगा। ये देख बाइक सवार वहां से फरार हो गए।

इधर, इस पूरे घटनाक्रम का एक कार सवार ने वीडियो बना लिया। लेपर्ड की सूचना पर वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो गई। मामला अजमेर के तारागढ़ का है। लेपर्ड आने की सूचना के बाद से लोग डरे हुए हैं।

क्षेत्रवासी की मांग पर लगाया पिंजरा

तारागढ़ रोड पर देर रात तक स्थानीय लोगों के साथ ही जायरीनों की आवाजाही लगी रहती है। दरअसल, ये वीडियो 17 मार्च की रात तारागढ़ की पहाड़ी पर पृथ्वीराज स्मारक मोड़ का बताया जा रहा है।

बाइक सवार दो युवक रात करीब 10 बजे तारागढ़ की तरफ जा रहे थे। इस दौरान तारागढ़ से लगती हुई पहाड़ियों के आस-पास अचानक से लेपर्ड आ गया। बाइक सवार युवकों को इसका अंदाजा भी नहीं था कि आगे लेपर्ड बैठा है। लेकिन, जैसे ही बाइक सवार युवक आगे की तरफ बढ़े तो अचानक लेपर्ड सामने आया और दहाड़ मारने लगा।

ये देख बाइक सवार युवकों के होश उड़ गए। वे बाइक से उतरे और वहां से भाग गए। इस दौरान वहां से निकल रहे एक कार सवार ने ये वीडियो बना लिया और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।

Share
Now