धीरेंद्र शास्त्री से मिलने बागेश्वर धाम जा रहे 02 लोहा कारोबारियों की मौत 02 गंभीर!फॉर्च्यूनर से ट्रक…..

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह सड़क हादसा घटित हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

बागेश्वर धाम से जा रहे थे
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह आगरा की ओर से फार्च्यूनर कार बागेश्वर धाम पर गरीब कन्याओं की शादियां कराने के लिए जा रहे थे। कार ने आगरा-लखनऊ टोलप्लाजा को पार किया तो गलत साइड में आ गए। लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे कार मे बैठे सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर फतेहाबाद त्रिलोकी सिंह, उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह, चौकी इंचार्ज लुहारी गौरव बालियान पुलिस बल के साथ साथ यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मय टीम ने मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल भेजा गया।

Share
Now