बच्चों के लिये वरदान साबित हो रही है चिरंजीवी स्वासथ्य बीमा योजना-दिलराज व वर्षा के परिवार में लौटी खुशियाॅ’…

झालावाड़ से ब्यूरो चीफ आसिफ शेरवानी की रिपोर्ट

झालावाड़। जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वासथ्य बीमा योजना आमजन के लिये वरदान बन रही है। योजना के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा मंहगे से मंहगा आॅपरेशन भी निःशुल्क हो रहा है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में चिन्हित बालक व बालिका का निःशुल्क आॅपरेशन हुआ है इस पर परिजनों ने स्वास्थ्य भवन आकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मुलाकात कर राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजना के लिये आभार व्यक्त किया।

इस योजना में गरीब व निर्धन वर्ग के व्यक्तियों को भी विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा निःशल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एम. सैय्यद बताया कि अब तक जिले में 23 हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की सफल सर्जरी हो चुकी है और अब सभी बच्चे स्वस्थ है।

जिले में कोई भी नागरिक जो गंभीर बीमारी से ग्रसीत है वे चिकित्सा विभाग से सम्पर्क करे, उनका राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही आमजन को समर्पित योजनाओं के माध्यम से निःशुल्क उपचार करवाने के लिये चिकित्सा विभाग प्रयासरत है।

आमजन से अपील है कि वे चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत अपना पंजीकरण करवाते हुये योजना का लाभ लेवे।

Share
Now