जोशीमठ बदरीनाथ हाईवे पर टूटा ग्लेशियर! भरभरा कर गिरा मलबा देखें….

उत्तराखंड के चमोली में खराब मौसम के बीच जोशीमठ-बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ के पास ग्लेशियर टूट गया। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है। जब यहां बहने वाले नाले में ग्लेशियर बहकर आया तो इसकी खबर से लोगों में हड़कंप मच गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ग्लेशियर टूटने की 12 दिन में यह दूसरी घटना है। हालांकि जहां ग्लेशियर आया वहां मानव आवाजाही नहीं होने से किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है। हेमकुंड साहिब के गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि ग्लेशियर टूटा जरूर है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई नुकसान की सूचना नहीं है।

बता दें कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में लगातार दो दिन से बर्फबारी हो ही है। इसके चलते यहां भारी मात्रा में बर्फ बहकर आई है। सेवा सिंह ने बताया कि शनिवार को जब ग्लेशियर नाले में बहकर आया तो बदरीनाथ हाईवे से ही लोगों ने उस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया

Share
Now